कारोबारी के इकलौते बेटे की किडनैपिंग के बाद हत्या, बदमाशों ने फोन करके कहा-15 लाख लेकर जंगल आओ, एनकाउंटर में 2 किडनैपर्स को मारी गोलीPunjabkesari TV
1 year ago कारोबारी के इकलौते बेटे की किडनैपिंग के बाद हत्या, बदमाशों ने फोन करके कहा-15 लाख लेकर जंगल आओ, एनकाउंटर में 2 किडनैपर्स को मारी गोली
#Prayagraj #Chitrakoot #Encounter
प्रयागराज (Prayagraj) से अगवा किए गए दवा कारोबारी के 14 वर्षीय बेटे का शव चित्रकूट (Chitrakoot) के जंगल में मिला है. अपहरण के बाद शुभ केसरवानी की हत्या कर दी गई. मामला शंकरगढ नगर पंचायत के सदर बाजार का है. सुबह हत्या की जानकारी होने पर विक्की केसरवानी परिवार में मातम पसर गया.