Amroha Crime News : बेटी पैदा होने पर घर से निकाला, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हुई महिलाPunjabkesari TV
1 hour ago कहने को तो हम 21वीं सदी में जी रहे हैं,,,वो सदी जिसमें लड़कियां आसमान फतह कर रही हैं,
घर–परिवार से लेकर देश का नाम रोशन कर रही हैं,,,लेकिन इसी आधुनिक दौर के बीच,
हमारा समाज आज भी एक ऐसे सच से जूझ रहा है,,जो हर संवेदनशील इंसान का दिल तोड़ देता है,,,
अमरोहा का ये मामला भी उसी कड़वे सच को उघाड़कर रख देता है,,,जहाँ एक मासूम बच्ची का जन्म,,एक मां के लिए मुसीबत बन गया,,,गजरौला थाना क्षेत्र के गांव तिगरी की रहने वाली विवाहिता शिवानी,,,जिसकी जिंदगी एक साल पहले शादी के बाद सपनों से भरी थी,,,लेकिन धीरे-धीरे ये सपने उसके अपने ही घरवालों ने चूर-चूर कर दिए,,,दहेज की मांगें, ताने, प्रताड़ना
और फिर उस पर एक बेटी को जन्म देने का अपराध,,,