Bhadohi:नाबालिग भगाने वाले युवक की लाश तालाब से मिली, पिता बोले- थाने छोड़कर आया था पुलिस जिम्मेदारPunjabkesari TV
1 hour ago Bhadohi:नाबालिग भगाने वाले युवक की लाश तालाब से मिली, पिता बोले- थाने छोड़कर आया था पुलिस जिम्मेदार
#Bhadohi #UPNews #Viralvideo #Trending #CrimeNews
भदोही में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में आरोपी सूर्यभान यादव की लाश चकवा महावीर तालाब के पास मिली। युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था, लेकिन वह बिना किसी को बताए लॉक-अप से निकल गया।
तालाब के किनारे उसके पैंट, बेल्ट, आधार कार्ड और पांच पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ। नोट में उसने लड़की और उसके परिवार पर झूठा फंसाने का आरोप लगाया।
पुलिस ने ज्ञानपुर थाने के इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है और मामला एडिशनल एसपी शुभम अग्रवाल को जांच के लिए सौंपा गया। युवक के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने अपने बेटे और लड़की को अधिकारियों के हवाले किया था।
----------------------------------