Uttar Pradesh

जाएं तो जाएं कहां...ठेला-पटरी वाले भीख मांगने को मजबूर, लोग देखकर हुए दंगPunjabkesari TV

5 hours ago

#protest #trending #varanasi

हाय रे मजबूरी...बेबसी का साया ओढकर सड़कों के किनारे से हटाने के लिए सड़कों पर ही उतारने को अमादा मजबूरी...झकझोर कर रख देने वाली मजूबरी...यही नहीं हाथ में कटोरा-थाली पकड़ाने वाली मजबूरी....जी हां, मजबूरी ऐसी की न ईज्जत का ख्याल...और सिर्फ कल और पेट की चिंता... जी हां, ये हाल हैं वाराणसी के कोतवाली जोन के ठेला पटरी व्यापारियों के जिनपर अब भूखे पेट सोने का खतरा मंडरा रहा है....क्योंकि इनको साफ शब्दों में सड़कों से दुकान लगाने से पुलिस प्रशासन ने मना कर दिया है....जिसके बाद सभी ठेला पटरी वाले व्यापारी परिवार सहित सड़कों पर उतरकर भिक्षाटन कर रहे हैं....

 

NEXT VIDEOS