Uttar Pradesh

Bijnor Viral : भालू बनकर बंदर भगाते दिखा आदमी, नायाब तरीके का वीडियो जमकर वायरलPunjabkesari TV

1 hour ago

इंसान बना भालू...खेतों में घूमते आया नजर..कभी इधर तो कभी उधर...खेतों में लहलहाती फसलों के बीच भालू बनकर अदायगी का वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..आमतौर पर किसी कार्टून शो, मॉल्स के बाहर इंसानों को जानवरों की ड्रेस पहनकर फुदकते आपने काफी देखा होगा..लेकिन, कभी खेतों में ऐसा करते हुए देखा...अगर नहीं तो जी भर कर इस वीडियो को देख लीजिए...