Chandrashekhar Azad on Leopard Attack : ‘गुलदार का आतंक नहीं, सरकार का आतंक’, Nagina MP का ये रुप देखा कभी ?Punjabkesari TV
1 hour ago Chandrashekhar Azad on Leopard Attack : ‘गुलदार का आतंक नहीं, सरकार का आतंक’, Nagina MP का ये रुप देखा कभी ?
#Bijnor #GuladarAttack #ChandrashekharAzad #ASPParty #UPNews #LeopardAttack
बिजनौर में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले एक हफ्ते में गुलदार ने 4 लोगों की जान ले ली और कई लोग घायल हुए। इसी को लेकर ASP Party ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।
धरने में नगीना सांसद Chandrashekhar Azad भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में करीब 43 लोग गुलदार के हमलों का शिकार हुए लेकिन सरकार और वन विभाग सिर्फ AC कमरों में बैठकर monitoring कर रहा है।
Chandrasekhar ने सरकार द्वारा दिए गए 5 लाख के मुआवजे को भी बेहद कम बताया और तुरंत ठोस कदम उठाने की मांग की।