Bijnor:कुत्ते को लोगों ने माना भैरव बाबा, महिलाएं और लड़कियां कर रही दंडवत प्रणाम,उमड़ी भीड़.Punjabkesari TV
1 hour ago बिजनौर के नंदपुर गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर में पिछले चार दिन से एक डॉग बजरंगबली और मां दुर्गा की प्रतिमाओं के चारों ओर परिक्रमा कर रहा है। श्रद्धालु इसे मां भैरव का रूप मानकर माथा टेक रहे हैं और दूर-दराज से लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं। कुत्ता चार दिन तक लगातार परिक्रमा करता रहा, अब थककर बैठ गया है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए दूध, गद्दा और लिहाफ की व्यवस्था की है। मंदिर में प्रसाद वितरण और भंडारे की तैयारी भी की जा रही है। कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे सिर्फ कुत्ते की आदत या स्वास्थ्य की वजह बता रहे हैं। लेकिन नंदपुर का यह कुत्ता अब पूरे इलाके की आस्था और चर्चा का केंद्र बन चुका है