Uttar Pradesh

Bijnor के एक Govt School में धार्मिक भेदभाव का मामला, जबरन उर्दू भाषा थोपने का आरोपPunjabkesari TV

2 hours ago

एक स्कूल, जहां बच्चों के मासूम मन भविष्य के सपने संजोते हैं, लेकिन बिजनौर के हरवंशपुर धारम सरकारी कंपोजिट स्कूल में ये सपने डर और भेदभाव की भेंट चढ़ रहे हैं... एक शिक्षक, जिसका काम बच्चों को शिक्षा और संस्कार देना था, लेकिन उस पर आरोप है कि वह धार्मिक भेदभाव और जबरन उर्दू थोपने का जरिया बन गया... यह कहानी केवल एक स्कूल की नहीं, बल्कि उन ताकतों की है, जो बच्चों के मन में नफरत और जिहादी मानसिकता बोने की कोशिश कर रही हैं...