बिजनौर में गुलदार दिखने से लोगों में हाहाकार...फार्म हाउस में घुसकर मचाया आतंक... युवकों पर किया हमलाPunjabkesari TV
17 hours ago अफरातफरी की ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के बिजनौर से आई है...जहां मंडावर क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई, जिसने पूरे गांव में दहशत फैला दी... एक खूंखार गुलदार ने न सिर्फ एक फार्म हाउस में घुसकर आतंक मचाया, बल्कि दो युवकों और एक कुत्ते पर हमला भी किया... लेकिन इस कहानी में हिम्मत, सूझबूझ, और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को टाल दिया...बिजनौर का मंडावर क्षेत्र, जहां हरे-भरे खेत और आम के बाग इस इलाके की खूबसूरती हैं...लेकिन हाल ही में एक गांव में इस शांति को एक गुलदार ने भंग कर दिया...