Uttar Pradesh

Jhansi:ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,पूर्व Pradhan ने सिर काट कई टुकड़ों में फेंकी थी लाश,गिरफ्तारPunjabkesari TV

1 hour ago

झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में बीते 13 अगस्त को महिला की लाश मिलने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है...कुएं से अलग-अलग दो बोरे में महिला की सिर कटी लाश मिली थी...महिला की तीन लोगों ने हत्या की थी और दो को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है...दरअसल बताया जा रहा है कि मृतका शादीशुदा थी और अपने पति को छोड़कर पूर्व प्रधान संजय पटेल के साथ रह रही थी...जब महिला ने पूर्व प्रधान संजय पर शादी का दबाव बनाया तो उसने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी....शव के कई टुकड़े कर बोरे में भरकर कुएं और नदी में फेंक दिए...कुएं से लाश का सिर काटा पुलिस ने 13 अगस्त को बरामद किया था और उसी के आधार पर खुलासे में लगी थी...जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है...