Uttar Pradesh

Bomb Threat : काशी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूदPunjabkesari TV

1 day ago

काशी एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मऊ रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। अज्ञात फोन कॉल के जरिए दी गई धमकी के बाद रेलवे पुलिस और जिला पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल अनिल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एहतियातन सभी यात्रियों को स्टेशन परिसर से बाहर निकाल दिया गया। इस दौरान स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग भी मिला, जिसे जान जोखिम में डालकर शहर कोतवाल ने स्टेशन परिसर से बाहर कराया। फिलहाल बम स्क्वायड टीम संदिग्ध बैग की जांच कर रही है, वहीं काशी एक्सप्रेस से जुड़े पूरे मामले की गहन जांच जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।