Bulandshahar में नेशनल हाईवे-34 पर हुआ बड़ा हादसा, BJP नेता के निजी गनर की मौतPunjabkesari TV
49 minutes ago यूपी (uttar pradesh) में नेशनल हाईवे-34 पर गांव लालपुर के निकट एक मिनी बस को ओवरटेक करते समय ट्रक मिनी बस से टकराकर हाईवे के दूसरी ओर जाकर पलट गया। ट्रक के दूसरी ओर पलटते ही बुलंदशहर की ओर से आ रही एक भाजपा नेता की फॉर्च्यूनर कार और दिल्ली निवासी एक परिवार की आई-10 कार उससे टकरा गई। हादसे में फॉर्च्यूनर सवार भाजपा नेता के गनर की मौत हो गई