UP में बारिश और बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कोहरे की चपेट में 35 जिले, Visibility कई जगह शून्यPunjabkesari TV
15 hours ago UPWeather #uttarpradesh #lucknow
यूपी (uttar pradesh) में अचानक मौसम ने करवट ले ली है। बर्फीली हवाओं के बीच बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है। शुक्रवार सुबह-सुबह मथुरा में तेज बारिश हुई। गाजियाबाद में भी बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दी। इसके अलावा अयोध्या, झांसी, अमेठी, सुल्तानपुर, गाजियाबाद, मेरठ समेत करीब 35 जिले घने कोहरे की चपेट में हैं। कई जगह विजिबिलिटी शून्य तक सिमट गई। सड़कों पर कुछ भी देख पाना मुश्किल हो गया।