BSF जवान गुलाम मोहम्मद का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाईPunjabkesari TV
3 hours ago प्रयागराज की धरती का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया...जी हां, यूपी के प्रयागराज जनपद के हंडिया तहसील के बरोत गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान गुलाम मोहम्मद बांग्लादेश बॉर्डर पर ड्य़ूटी के दौरान शहीद हो गए....वहीं आज जब उनका पार्थिव शरीर सेना के वाहन से गांव पहुंचा तो पूरा इलाका शोक की लहर में डूब गया....लोगों की आंखे नम हो गई....