पॉलीथिन में था नवजात मासूम..नोच रहा था कुत्ता..Muslim couple ने बचाई नवजात की जान । Bulandshahr ।Punjabkesari TV
4 months ago बुलंदशहर में फहीमुद्दीन और उनकी पत्नी शमीना ने इंसानियत की अनूठी मिसाल पेश की है...दरअसल, मुस्लिम दंपत्ति ने एक नवजात शिशु की जान बचाई...जिसे जन्म के बाद उसकी मां ने उसे मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया था...बता दें कि मासूम नवजात को पॉलीथिन में बंद कर सड़क किनारे फेंक दिया था...जिसके लिए फहीमुद्दीन और उनकी पत्नी शमीना फरिश्ता बनकर आई और उसे बचा लिया...