‘2027 तक मेरी शादी रोकने की साजिश’, मेरे मंगेतर को बदनाम किया जा रहा है- Poonam Pandit। Bulandshahr।Punjabkesari TV
9 hours ago यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली पूनम पंडित की शादी पक्की होने के बाद मामला विवादों आ गया है,,,पूनम पंडित ने आरोप लगाया है कि उसके मंगेतर दीपक गिरी को एक महिला बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगा रही है, और एफआईआर दर्ज कराई है,,, पूनम पंडित ने कहा है कि वो महिला के आरोपों के खिलाफ कोर्ट चुनौती देंगी,,,उन्होंने आरोप लगाया है कि लखनऊ में कुछ नेता चाहते थे कि उसकी शादी 2027 के बाद हो।
#BulandshahrNews #PoonamPandit #CongressLeaderPoonamPandit #RingCeremonyControversy