बुलंदशहर सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक्शन, इंस्पेक्टर समेत 4 सस्पेंड, DIG के सामने पीड़िता ने की थी शिकायतPunjabkesari TV
4 minutes ago लंदशहर में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता मामले में इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। 6 दिन पहले पीड़िता कई पुलिसकर्मियों को धक्का देकर डीआईजी की कार के आगे जाकर गिर पड़ी थी। उसने कहा था- साहब, मेरे साथ रेप करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें नहीं पकड़ रही।
9 पुलिस वालों ने पीड़िता को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वे उसे रोक नहीं सके। पीड़िता की शिकायत पर डीआईजी ने कहा था कि आप लिखित में शिकायत दीजिए। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पुलिस को फटकार भी लगाई थी। कहा था कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। यह घटना तब हुई, जब वह खुर्जा थाने का निरीक्षण कर बाहर निकल रहे थे।
पीड़िता का आरोप है कि गांव के छह युवकों ने 3 जून को उसके साथ गैंगरेप किया था। खुर्जा पुलिस ने शिकायत पर 10 जून को FIR दर्ज की। गैंगरेप के 8 आरोपियों में से चार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।
चार आरोपी अभी भी फरार हैं। मामला सामने आने के बाद खुर्जा कोतवाल को लाइन हाजिर किया गया था। अब एसएसपी बुलंदशहर ने और सख्त कार्रवाई करते हुए खुर्जा के पूर्व कोतवाल पंकज राय, इंस्पेक्टर दिग्विजय राठी, दरोगा इकराम अली और शुभम राठी को निलंबित कर दिया है।