Bareilly में दूसरे दिन भी Bulldozer Action जारी, बारात घर ध्वस्त; देखें VideoPunjabkesari TV
44 minutes ago बरेली में बुलडोजर कार्रवाई दूसरे दिन भी लगातार जारी है. बरेली विकास प्राधिकरण ने एवान ए फरात बारात घर और गुड मैरिज हॉल पर कल से बुलडोजर चलाना शुरू किया था, जो आज भी जारी है. प्रशासन ने बचे हुए अन्य भवनों को भी ध्वस्त करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. यह कार्रवाई स्थानीय विकास प्राधिकरण के नियमों के तहत की जा रही है