Shravasti में जर्जर विद्यालय की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, CM के आदेश के बाद कार्रवाईPunjabkesari TV
1 hour ago स्कूल, जहां बच्चे सपनों की नींव रखते हैं, जहां भविष्य की उम्मीदें पलती हैं... लेकिन क्या हो, जब यही स्कूल बच्चों के लिए खतरे का सबब बन जाए... श्रावस्ती में एक ऐसी सच्चाई सामने आई, जहां जर्जर स्कूलों की दीवारें बच्चों की जिंदगी पर भारी पड़ रही थीं... लेकिन अब, सरकार की सख्ती के बाद बुलडोजर की गड़गड़ाहट ने बदलाव का नया अध्याय लिखना शुरु कर दिया....श्रावस्ती का प्राथमिक विद्यालय जौगढ। यहां की दीवारें इतनी कमजोर थीं कि हर पल खतरे की घंटी बजा रही थीं...