SP MLA इकबाल महमूद के खिलाफ Bulldozer Action, अवैध कब्जा बताकर कार्रवाईPunjabkesari TV
23 hours ago SP MLA इकबाल महमूद के खिलाफ Bulldozer Action, अवैध कब्जा बताकर कार्रवाई
#sambhal #sambhalnews #upnewshindi #bulldozeraction #iqbalmahmood
उत्तर प्रदेश के संभल में एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई हुई है. सदर विधायक इकबाल महमूद के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लिया है. संभल प्रशासन लगातार एक्शन मूड में है. इस कार्रवाई के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है.बुलडोजर कार्रवाई की ये तस्वीरें संभल से आई है... पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में रहने वाले संभल की गलियों में इस बार बुलडोजर कार्रवाई की चर्चा हो रही है..., जिसे लोग 'पीला पंजा' कहते हैं...और निशाने पर है समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और सदर विधायक इकबाल महमूद का आलीशान बाग...एक छोटा सा कटहल का पेड़ और सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप, ये कहानी सिर्फ अतिक्रमण की नहीं, बल्कि सत्ता की हनक और सिस्टम की टक्कर की है...