Uttar Pradesh

सेंट Alphonsus Church में क्रिसमस महोत्सव, प्रदर्शनी और स्टॉल बने लोगों के आकर्षण का केंद्रPunjabkesari TV

1 hour ago

बरेली में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी अलग पहचान बनाने वाला क्रिसमस महोत्सव न सिर्फ बरेली बल्कि आसपास के जिलों और उत्तराखंड के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता चला आ रहा है,,, अति मान्यवर बिशप डॉ इग्नीशियस डिसूज़ा जी के मार्गदर्शन और मान्य फ़ादर रॉयल एन्थनी की कड़ी मेहनत और डाइसेज के अन्य फ़ादर्स के परिश्रम से यह क्रिसमस महोत्सव हर वर्ष अपने में नयापन लाता है,,,