Lucknow में Chhath Puja को लेकर गोमती नदी के किनारे सफाई, Mayor खुद संभाली कमानPunjabkesari TV
3 hours ago #lucknownews #lucknowmunicipalcorporation #chhathpuja #mahaparvchhath
#chhath2025 #lucknowmayor #festivalseason
लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ की तैयारी में लोग जुट चुके हैं. इसी कड़ी में लखनऊ में गोमती तट पर लक्ष्मण मेला मैदान में श्रद्धालु सफाई अभियान में जुटे हैं. नगर निगम की ओर से साफ-सफाई कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बता दें कि 25 अक्टूबर से छठ महापर्व की शुरूआत होगी जो 28 अक्टूबर तक चलेगी.