CM Yogi On Hindu Population : ‘800-900 साल में 30 करोड़ पर आ गए’, विदेशी दासता का जिक्र कर बोले CM योगीPunjabkesari TV
3 weeks ago #cmyogi #politics #uttarpradesh
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सन 1100 तक भारत में हिंदू आबादी 60 करोड़ थी। आजादी के समय यह घटकर 30 करोड़ रह गई। उन्होंने बताया कि विदेशी दासता और अन्य कारणों से लोगों की संख्या में भारी कमी आई। साथ ही, देश को जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटा गया।
UP Chief Minister Yogi Adityanath stated that till 1100 AD, India had a Hindu population of 60 crore, which reduced to 30 crore at the time of independence. He mentioned foreign slavery and other reasons for the decline and added that the country was divided based on caste, region, and language.