Uttar Pradesh

Lucknow: ‘देर लगी पर नौकरी सबको मिली’, इशारों- इशारों पर सपा पर बरसे CM YogiPunjabkesari TV

8 days ago

#CMYogi #YogiAdityanath #UPJobs #UPGovernment #NaukriInUP #DengueControl #MalariaFreeUP #HealthUP #GoodGovernance #UPNews

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि “देर लगी लेकिन सबको नौकरी मिली”। उन्होंने साफ किया कि सरकार के प्रयासों के अच्छे नतीजे सामने आए हैं और यही परिणाम बताते हैं कि सही दिशा में काम हुआ है।

डेंगू और मलेरिया को लेकर भी उन्होंने बड़ा दावा किया – “पहले इसी सीजन में लोग बीमारियों से मरते थे, लेकिन अब हालात काबू में हैं।”

सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए कि इलाज में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।