Uttar Pradesh

India Vs Pakistan Match : Pakistan पर जीत के बाद खूब गरजे भारतीय फैंस, यूं मनाया गया जश्न...Punjabkesari TV

3 weeks ago

एशिया कप 2025 के सुपर 4 चरण में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए, और भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की।
इस जीत के बाद देशभर में भारतीय फैंस ने जश्न मनाया, मेरठ सहित हर शहर में लोग सड़कों पर उतरकर “भारत जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे। आतिशबाजी और जयकारों के बीच क्रिकेट मैदान में भी भारत ने पाकिस्तान को शानदार जवाब दिया।

In the Super 4 stage of Asia Cup 2025, India defeated Pakistan by 6 wickets. At the Dubai International Stadium, India won the toss and chose to bowl first. Pakistan scored 171/5 in 20 overs, and India chased it down in 18.5 overs with 4 wickets lost, securing a brilliant victory.
Following the win, Indian fans celebrated nationwide. In cities like Meerut, people took to the streets chanting “Bharat Zindabad,” with fireworks and cheers, marking a historic cricketing triumph over arch-rivals Pakistan.