Uttar Pradesh

Online Gambling, Money Laundering Gang का पर्दाफाश, Sambhal Police सरगना की खोज मेंPunjabkesari TV

2 hours ago

डिजिटल दुनिया, जहां एक क्लिक आपकी जिंदगी बदल सकता है... या फिर बर्बाद कर सकता है... डिजिटल क्रांति जहां एक ओर नई-नई उपलब्धियों की कहानी लिख रही है तो वहीं दूसरी ओर साइबर जाल ने पूरे देश को अपनी चपेट में लिया... उत्तर प्रदेश के संभल में एक सौ करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है जी हां एक सौ करोड़ और मनी लॉन्ड्रिंग का काला साम्राज्य पनप रहा था... लेकिन संभल पुलिस की साइबर सेल ने इस अंधेरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया है...