Rampur : बारह ज्योतिर्लिंगों की साइकिल से यात्रा करने निकला शख्स, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप !Punjabkesari TV
4 weeks ago आमतौर पर लोग अपनी और अपने परिवार की सुख शांति एवं मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए मंदिरों एवं दूर-दूर की यात्रा कर देवी- देवताओं के दरबार जाते हैं....यहां तक कि ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर विराजमान धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए पैदल यात्रा करते हैं....लेकिन ऐसा कम ही देखा जाता है कि कोई पशुओं पर हो रहे अत्याचार और खुलेआम हो रहे कत्लेआम को रोकने व गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने की मुहिम लेकर कोई इंसान साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंगों पर मनोकामनाएं मांगने निकला हो...