Muzaffarnagar: IIT के Dalit छात्र को मिला इंसाफ… Supreme Court जिंदाबाद के नारों से गूंजा गांवPunjabkesari TV
1 year ago आईआईटी के दलित छात्र को अदालत से इंसाफ मिला तो गांव सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा.. परिवार में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई.. घरवालों ने लोगों में मिठाई बांटकर खुशी मनाई और गांव में जमकर जश्न मनाया जा रहा है.. दलित छात्र के घर का माहौल देखते ही बन रहा है.. कुछ समय के लिए ऐसा लग रहा है मानो दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है.. आज मुज़फ्फरनगर के गांव टिटोडा में दलित छात्र अतुल के घर का नजारा कुछ ऐसा ही है.. जिसको लंबे संघर्ष के बाद अब आईआईटी में दाखिला मिल गया है..