Uttar Pradesh

Depression की अंधेरी खाई...दारोगा ने उठाया खौफनाक कदम !, लोगों का लगा जमावड़ाPunjabkesari TV

23 hours ago

Depression की अंधेरी खाई...दारोगा ने उठाया खौफनाक कदम !, लोगों का लगा जमावड़ा

#mirzapurnews #up #darogadeath #uppolice

वर्दी पहनकर दूसरों की हिफ़ाज़त करने वाले दारोगा अनिल कुमार ओझा (58 वर्ष) ने अपनी ही ज़िंदगी का अंत कर लिया।

👉 अनिल ओझा की तैनाती 21 अगस्त 2024 को चील्ह थाने में हुई थी।
👉 विभागीय सूत्रों के अनुसार वे लंबे समय से डिप्रेशन (Depression) से जूझ रहे थे।
👉 उनका इलाज करीब 5 वर्षों से डॉ. संजय गुप्ता के पास चल रहा था।
👉 हाल ही में उनका तबादला देहात कोतवाली में किया गया था।

पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मकान को सीज कर दिया।
एसपी नितेश सिंह ने पुष्टि की कि अनिल ओझा मूलतः प्रतापगढ़ निवासी थे और मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे।

📌 परिवार के लोग मौके पर पहुँच चुके हैं और शव का पंचनामा कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Punjab Kesari UP को Subscribe करें और Bell Icon दबाएँ।

 

Top Band-

दारोगा ने खुद की जीवनलीला की समाप्त

डिप्रेशन के चलते खुद का जीवन किया समाप्त

पांच सालों से चल रहा था इलाज

प्रतापगढ़ के रहने वाले थे दारोगा अनिल कुमार ओझा