Uttar Pradesh

मिशन शक्ति अभियान' :एक दिन के लिए DM और SP बनाई गई दो बेटियां..., बताया भविष्य का प्लानPunjabkesari TV

7 months ago

मिशन शक्ति" के तहत जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज सहारनपुर जिले में डीएम और एसएसपी का पदभार एक दिन के लिए कॉलेज की छात्राओं को दिया गया...;जिसमें 12वीं कक्षा की टॉपर यशस्वी कुश एक दिन की जिलाधिकारी और तनु रानी एक दिन के लिए सहारनपुर की नई पुलिस कप्तान बनी...ये दोनों छात्राएं 12वीं क्लास की टॉपर है...इन्होंने आज सुबह अपने-अपने कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया...साथ ही सभी लोगों की जन समस्याओं को भी रूटीन तरीके से सुना......