Kanpur में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद युवक की हुई मौत, पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कियाPunjabkesari TV
6 hours ago बढ़ते उम्र के साथ आज-कल लोगों में बाल गिरने की संभावना बहुत देखी जा रही है... खासकर 25 से 35 साल के युवाओं में इस तरह की परेशानियां सामने आ रही है... लेकिन हेयर ट्रांसप्लांट कंपनियां इसमें मुनाफा कमाने के लिए जगह-जगह दुकान खोल रखी है... ऐसी एक खबर कानपुर से आई है... यहां बाल उगाने का दावा करने वाली हेयर ट्रांसप्लांट कंपनी ने लोगों की जान ले ली... हेयर ट्रांसप्लांट की आड़ में अनुभवहीन और बिना डिग्री के डॉक्टर अपनी जेब भरना शुरू दे तो सोचिए क्या हो सकता है....