Amroha:महिला आरक्षी की मौत पर परिजनों का विरोध:लगाया जाम, निष्पक्ष जांच की मांगPunjabkesari TV
1 day ago लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में तैनात 25 वर्षीय महिला आरक्षी रितु का शव देर रात उनके पैतृक गांव भीकनपुर शर्की पहुंचा...परिजनों ने शव को ट्रैक्टर में रखकर हसनपुर-संभल मार्ग पर जाम लगा दिया...दरअसल महिला आरक्षी रितु का शव लखनऊ में उनके किराए के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था...परिजनों का आरोप है कि उनकी पिटाई कर हत्या की गई और फिर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया...परिजनों का आरोप है कि उनकी पिटाई कर हत्या की गई और फिर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया...वही ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कही भी उसको पुलिस द्वारा सम्मान नहीं दिया...;वहीं थाना अध्यक्ष के आश्वासन पर परिजनों ने करीब आधे घंटे बाद जाम खोल दिया