Uttar Pradesh

बाढ़ के बाद अलर्ट मोड में Prayagraj के 2 Hospitals, बनाया गया डेंगू वार्ड... देखे क्या है इंतजामPunjabkesari TV

3 hours ago

संगम नगरी प्रयागराज में बाढ़ के बाद तेजी से जल स्तर कम होने के बाद डेंगू का खतरा बढ़ गया है...ऐसे में युद्ध स्तर पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में साफ सफाई का कार्य चल रहा है...तो वही बाढ़ प्रभावित इलाकों से जलस्तर कम होने के साथ ही डेंगू के मच्छरों का प्रकोप फैलने के आसार को देखते हुए कॉल्विन हॉस्पिटल और बेली अस्पताल में डेंगू से निपटने के लिए पूरी तैयारिया कर ली है...कॉल्विन अस्पताल के डॉक्टर एस.के.चौधरी ने बताया डेंगू के मरीजों के लिए  नेट वाली बेड और ऑक्सीजन वाली बेड तैयार है और उपचार के लिए 25 बेड का आरक्षित वार्ड बनाया गया है....साथ ही अस्पताल में सभी दवाओं और ऑक्सीजन और प्लेटलेट की व्यवस्था भी की गई है और लोगों से अपील कि वे अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बचने के लिए सावधानी बरतें....