Uttar Pradesh

Indore जैसी लापरवाही दोहराने की कगार पर Noida ?, पीने के पानी में सीवर की गंदगी से लोग हुए बीमारPunjabkesari TV

20 hours ago

इंदौर में गंदा पानी पीने से मची तबाही अब किसी से छुपी नहीं है,,, ज़हरीले पानी ने पूरे शहर को बीमार कर दिया, कई घरों के चिराग बुझ गए और सिस्टम की लापरवाही ने मौत का ऐसा खेल देखा, जिसने हर इंसान को झकझोर कर रख दिया,,, उस लापरवाही के बाद बस यही दुआ की गई थी कि ऐसी खौफनाक गलती दोबारा कहीं न दोहराई जाए...;लेकिन अफसोस, वही डरावना मंजर अब फिर सामने है। इस बार जगह बदल गई है, नाम बदल गया है—लेकिन कहानी वही है,,,