Uttar Pradesh

Greater Noida में दहेज के लिए बहू को जलाया, पति विपिन को हिरासत में लियाPunjabkesari TV

3 hours ago

एक चिंगारी, एक चीख, और फिर सन्नाटा... ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में एक घर की बहू, निक्की, को दहेज के लालच ने निगल लिया... ये कहानी सिर्फ एक महिला की नहीं, बल्कि उस समाज की है, जहां आज भी दहेज का दानव जिंदा है... ये कहानी है निक्की की, जिसके सपने पेट्रोल की आग में जलकर खाक हो गए... 2016 में, रूपबास, दादरी की निक्की की शादी सिरसा, ग्रेटर नोएडा में विपिन के साथ हुई थी... उसी घर में निक्की की बहन की भी शादी विपिन के भाई से हुई...