Uttar Pradesh

पुलिस वाले ने चायवाले के ऊपर फेंका खौलता दूध !, Police ने अब चायवाले शाहिद के बारे में कहा...Punjabkesari TV

5 hours ago

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों पर आरोप लगने की बात कोई नई नहीं है...आए दिन प्रदेश भर से कोई न कोई खबर ऐसी सामने आती है...जिसमें पुलिसकर्मियों पर खाकी का रौब दिखाकर जनता का उत्पीड़न करने की शिकायत सामने आती रहती है... एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है.....मेरठ में जहां एक दारोगा पर चाय बेचने वाले के ऊपर खौलता दूध डालकर जलाने का आरोप लगा है...इस आरोप को लगाने वाला पीड़ित बाद बदहवास हालत में न्याय की गुहार लगा रहा है...साथ ही, पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा थाना इलाके में अवैध काम कराया जा रहे हैं...और उसके एवज में दारोगा के द्वारा वूसली भी की जा रही है....