Heatwave से आम के स्वाद पर बुरा असर, समय से पहले पककर गिरने लगा आम...किसान को नहीं मिल रहा दामPunjabkesari TV
3 weeks ago जब गर्मी की तपिश के बीच आम की मिठास बाजारों में पहुंचती है, तो हर जुबान पर बस एक ही नाम होता है—दशहरी... लेकिन इस बार बुलंदशहर की दशहरी बगियाओं में मिठास की जगह कसैलापन छा गया है... मौसम की बेरुखी ने न केवल आम के स्वाद को फीका किया, बल्कि किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया... बुलंदशहर की स्याना फल पट्टी जहां आम की बगिया मौसम की मार और किसानों की चिंता बयां कर रही हैं...प्रसिद्ध फल पट्टी के रूप में बुलंदशहर को जाना जाता है... यहां की दशहरी आम की बगिया न केवल स्थानीय बाजारों, बल्कि देश-विदेश तक अपनी मिठास पहुंचाती हैं...