Uttar Pradesh

Etawah में इश्क का खौफनाक अंत, प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्याPunjabkesari TV

2 weeks ago

प्यार में मौत का सौदा... इटावा में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को जिंदगी गंवानी पड़ी... प्रेमिका के पिता ने उठाई बंदूक और प्रेमी को सरेआम मौत के घाट उतार दिया...

 

घटना इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र के खेड़ाहेलू गांव  की है...यहां इश्क में दीवाना बना एक युवक, लवकुश, प्रेमिका से मिलने पहुंचा और अपनी जान गंवा बैठा.18 साल के लवकुश का गांव के ही अनिल कुमार की बेटी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था...; और जब वो सोमवार रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा...; तो प्रेमिका के पिता अनिल कुमार ने उसे देख लिया...गुस्से से आगबबूला हुए अनिल ने बिना कुछ सोचे-समझे बंदूक उठाई और लवकुश को गोली मार दी...; मौके पर ही उसकी मौत हो गई..