अचानक गिरी मकान की छत, बाल-बाल बची मां-बेटी, नहीं मिला PM Housing Scheme का लाभ । Etawah News ।Punjabkesari TV
2 hours ago #EtawahNews #Roofofhousecollapsed #PMHousingScheme
योगी सरकार का दावा है कि हर जरूरतमंद परिवार को पीएम आवास का लाभ मिल रहा है...मगर, यूपी के इटावा में अधिकारियों की लापरवाही से सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं...यहां एक बुजुर्ग महिला पिछले पांच सालों से पीएम आवास के लिए चक्कर काट रही है...जिस मकान में बुजुर्ग महिला रह रही है.. उस मकान के एक हिस्से की छत बीते रविवार को गिर गई...जर्जर मकान का कुछ हिस्सा अभी बचा हुआ है जिसमें बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी खौफ के साये में रात गुजारने को मजबूर है...
#EtawahNews #Roofofhousecollapsed #PMHousingScheme