Uttar Pradesh

UP: पुलिस बनने का था ख्वाब, पुलिसकर्मी तो बनी नहीं ठगों ने ठग लिए 16 हजारPunjabkesari TV

1 day ago

 बढ़पुरा थाना क्षेत्र में पुलिस भर्ती के नाम पर एक युवती से 16 हजार की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है... सबसे हैरानी की बात ये है कि ठग ने खुद को लखनऊ का IPS अधिकारी बताकर युवती को झांसे में लिया और ड्रेस और पिस्टल के नाम पर पैसे ठग लिए.... लेकिन जब युवती ने हद से ज्यादा पैसे देने से इनकार किया, तो उसे पांच साल की जेल की धमकी दी... जिसके बाद अब पीड़िता ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है...