Etawah News: स्विमिंग पूल में नहाते समय युवक की हुई मौत,वीडियो आया सामनेPunjabkesari TV
3 weeks ago इटावा के एक स्विमिंग पूल में नहाते समय एक युवक की डूबने से अचानक लोगों में हड़कंप मच गया....तुरंत युवक को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया...जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया... दरअसल ये मामला बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहेरीपुर में बने एक स्विमिंग पूल का है...बताया जा रहा है कि यहां बीते शनिवार को कुछ लड़के स्विमिंग पूल में नहा रहे थे....तभी अचानक से नहाते समय एक युवक उसमें डूब जाता है...स्विमिंग पूल में डूबे लड़के को तुरंत बाहर निकाला गया और उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया...जहां पर उसने दम तोड़ दिया... इस घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची जहां मौके का मुआना किया... वही इस मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि एक युवक को कुछ लड़के एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में लाए थे.... जहां उसका स्वास्थ्य प्रशिक्षण चेक किया गया तो युवक मर चुका था....