Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर फैज़ाबाद सीट पर ।। Faizabad Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

2 weeks ago

बाबरी मस्जिद विवाद से लेकर भव्य राम मंदिर बनने तक का सफर इस लोकसभा सीट ने तय किया है...जिसके कारण दशकों से लोगों की नज़र इस सीट पर बनी रही है...फैज़ाबाद लोकसभा सीट पर पहली बार 1952 में चुनाव हुआ...और कांग्रेस के पन्ना लाल यहां से सांसद बने...1957 में हुए चुनाव में बृजवासी यहां से सांसद बने...1967 में हुए चुनाव में कांग्रेस से आर.के सिन्हा यहां से सांसद चुने गए...सिन्हा 1971 में भी सांसद बने...लेकिन 1977 के चुनाव में भारतीय लोकदल के अनंत राम यहां से सांसद बने..1980 में कांग्रेस के जयराम वर्मा दुबारा यहां कांग्रेस की वापसी कराने में सफल रहे....1984 में कांग्रेस के निर्मल खत्री यहां से सांसद बने...लेकिन 1889 के चुनाव में सीपीआई की मित्रा सेन ने चुनाव जीता...