Uttar Pradesh

Amroha : कूड़े में मिले मोबाइल, फकीर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,थाना प्रभारी को सौंपाPunjabkesari TV

1 year ago

आज के दौर में छीना-झपटी,चोरी-डकैती के मामले बढ़ गई है...बेईमानी ,धोखा तो आम हो गई है...इस सब के बीच उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाली ख़बर सामने आई है...जिससे साबित होता है कि ईमानदारी आज भी कायम है...इंसान जहां चोरी-डकैती,तरह-तरह की हरकतें मामूली से लालच की वजह से कर देता है... वहीं कुछ ऐसे इंसान भी हैं जो आज भी दूसरों के लिए उदाहरण हैं....ताजा उदाहरण अमरोहा जनपद के थाना गजरौला का है... जहां एक व्यक्ति कपड़ों से उठती दुर्गंध और कंधे पर पड़ा कूड़े से भरा बोरा इस वेशभूषा में थाने में पहुंच गया...