Uttar Pradesh

Muzaffarnagar में दिखा राहुल गांधी का जबरा फैन, 151 लीटर जल लेकर निकला भोले बाबा के द्वारPunjabkesari TV

6 hours ago

श्रावण की पावन बेला में, जब भोलेनाथ की भक्ति का रंग हवाओं में घुलता है, हरिद्वार से मुजफ्फरनगर तक की सड़कों पर शिव भक्तों का सैलाब उमड़ता है... लेकिन इस बार, कांवड़ यात्रा में एक अनूठा रंग घुला है - आस्था और सामाजिक चेतना का संगम... यह कहानी है अनुज इंद्रवाल की, एक ऐसे शिव भक्त की, जो 151 लीटर गंगाजल और 50 साथियों की टोली के साथ "नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो" का संदेश लेकर मुजफ्फरनगर के शिव चौक की ओर बढ़ा है...मुजफ्फरनगर के खतौली के रहने वाले अनुज इंद्रवाल, जो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जबरा फैन हैं, उन्होंने इस कावड़ यात्रा को एक नया आयाम दिया है...