Uttar Pradesh

Bijnor में फर्जी जज बनकर लोन लेने पहुंची महिला को पुलिस ने यूं पकड़ लिया ?Punjabkesari TV

1 hour ago

Bijnor में फर्जी जज बनकर लोन लेने पहुंची महिला को पुलिस ने यूं पकड़ लिया ?

#BijnorFraud #FakeJudge #AyeshaParveen #LoanScam #HDFCBank #FakeDocuments

बिजनौर में एक shocking fraud case सामने आया है, जहां आयशा परवीन नाम की महिला ने खुद को judge बताकर बैंक से loan लेने की कोशिश की। महिला ने अपनी car पर “न्यायाधीश” लिखवाया और fake documents के जरिए HDFC Bank में लोन एप्लाई किया। बैंक कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने police को सूचना दी। जांच में खुलासा हुआ कि आयशा ने Dehradun से LLB की पढ़ाई की है और कई बैंकों से फर्जी लोन कराने का काम करती थी। पुलिस ने अब Ayesha Parveen के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है