Uttar Pradesh

Unnao: किसानों ने किया सर्विस रोड पर अवैध कब्जा !, फैलाया मक्काPunjabkesari TV

1 year ago

देश हो या फिर प्रदेश, किसान हर जगह सरकार से अपनी फसलों के सही दाम, और अपनी मांग को लेकर विरोध करते देखे जाते हैं...जिसकी वजह से वो सुर्खियों में बने रहते हैं...लेकिन, इस बार सुर्खियों में बने रहने की वजह कुछ अलग है...आपको बता दें कि, उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली और बेहटामुजावर थाना क्षेत्रों के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की कई किलोमीटर सर्विस रोड पर इन्होंने मक्का फैलाकर कब्जा कर रखा है...जिसकी वजह से हादसे होते हैं और लोगों की जान भी चली जाती है...लेकिन अभी तक तहसील प्रशासन,  पुलिस प्रशासन, ने संज्ञान नहीं लिया है...