Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर Farrukhabad सीट पर ।। Farrukhabad Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

3 weeks ago

फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एक लोकसभा सीट है... फर्रुखाबाद को पोटैटो सिटी यानी आलू के शहर के नाम से भी जाना जाता है... आपको बता दें कि इस लोकसभा सीट पर पहली बार साल 1952 में चुनाव हुआ था... जिसमें कांग्रेस के मूलचंद दुबे ने जीत दर्ज की थी... साल 1957 और 1962 में भी मूलचंद दुबे ने ही इस सीट पर कांग्रेस का परचम लहराया और जीत की हैट्रिक लगाई थी... लेकिन 1962 में ही हुए उपचुनाव को संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के राम मनोहर लोहिया जीतकर सांसद चुने गए थे... लेकिन साल 1967 और 1971 में फिर कांग्रेस ने यहां वापसी की थी... हालांकि साल 1977 और 1980 के चुनाव में इस सीट पर जनता पार्टी का डंका बचा था... साल 1984 की राजीव गांधी लहर में कांग्रेस के खुर्शीद आलम खान यहां से सांसद चुने गए थे... लेकिन साल 1989 में जनता दल के संतोष भारतीय जीते थे... साल 1991 में कांग्रेस के सलमान खुर्शीद और 1996 व 1998 में बीजेपी के साक्षी महाराज इस सीट पर सांसद चुने गए थे... मगर साल 1999 और 2004 में ये सीट सपा के चन्द्र भूषण सिंह के पास रही थी... हालांकि 2009 के चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस ने यहां पर बाजी मारी थी और सलमान खुर्शीद दोबारा सांसद चुने गए थे... अगर बात पिछले दो लोकसभा चुनावों की करें, तो साल 2014 के चुनाव में यहां बड़ा उलटफेर हुआ... इस चुनाव में बीजेपी के मुकेश राजपूत 15 साल बाद फर्रुखाबाद सीट पर कमल खिलाने में कामयाब हुए थे... साल 2019 के पिछले चुनाव में भी बीजेपी-अपना दल गठबंधन में यह सीट मुकेश राजपूत ने ही दूसरी बार जीती है...