Uttar Pradesh

Farrukhabad में दिखेगी कांटे की टक्कर!, जानिए...कौन कैसे किसको देगा पटखनी...Punjabkesari TV

1 month ago

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासी हवा चलने लगी है...अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी सभी पार्टियों की नजरें जीत पर टीकी हैं....कि कैसे ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की जाए...यूपी में फिलहाल भाजपा के नेतृत्व वाली NDA, सपा के नेतृत्व वाले INDIA और मायावती की पार्टी बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है... जी हां, इन सब के बीच अगर फर्रुखाबाद लोकसभा सीट की बात करें तो यहां के चुनावी समीकरण में जाति समीकरण अधिक प्रभावी दिखाई दे रहे हैं...जिसके आधार पर पार्टियों ने भी उन्हीं प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है जिनका लोगों के बीच ज्यादा वोट है...अगर जातीय समीकरण की बात करें तो फर्रुखाबाद लोकसभा सीट में मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 89 हजार 299 है...जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 9 लाख 19 हजार 362 और महिला वोटरों की संख्या 7 लाख 69 हजार 161 है...