Uttar Pradesh

Montha Cylone: कुदरत की मार से कराह उठा यूपी का किसान, बारिश और तूफान ने बर्बाद की मेहनत की कमाई!Punjabkesari TV

7 hours ago

उत्तर प्रदेश में किसान दोहरी मार झेल रहे हैं — एक तरफ सरकार ने गन्ने के दाम बढ़ाकर तोहफा दिया, तो दूसरी तरफ कुदरत ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।बाराबंकी में दो दिनों से हो रही तेज बारिश और हवाओं ने धान की तैयार फसल को चौपट कर दिया है। खेतों में खड़ी फसलें जमीन पर लेट गई हैं और कटी हुई फसलें भीगकर सड़ने लगी हैं।इधर मिर्जापुर में मोथा चक्रवात ने हजारों एकड़ फसल को तबाह कर दिया है। धान की खड़ी और कटी फसल दोनों जलमग्न हो चुकी हैं।किसान खेतों से भीगे धान के बोरे निकालने को मजबूर हैं और अब सरकार से मुआवज़े की मांग कर रहे हैं।वहीं डीएम पवन कुमार गंगवार ने माना है कि कुछ इलाकों में 10 से 12 प्रतिशत फसल का नुकसान हुआ है, जिसका सर्वे बाद में किया जाएगा।कुदरत के इस कहर ने किसानों की कमर तोड़ दी है — और खेतों में खड़ी मेहनत की महीनों की पूंजी चंद घंटों की बारिश में बह गई।

NEXT VIDEOS