Uttar Pradesh

Moradabad में प्रेमी संग फरार हुई मंगेतर, युवक ने उठाया Danger StepPunjabkesari TV

2 months ago

तस्वीर में दिख रहे इस युवक का नाम अनिकित है... जो शादी के बंधन की तैयारी में थी, लेकिन अचानक इनकी किसमत ने करवत ली और एक धोखे की चपेट में आ गए। कुछ महीने पहले अनिकित की मंगनी हुई, बाइस नवंबर को शादी होना था. सब कुछ परफेक्ट लग रहा था। लेकिन बारह अक्टूबर को उसकी मंगेतर प्रेमी के साथ फरार हो गई। सदमे में डूबे अनिकित ने विषैला पदार्थ खाकर अपनी कहानी खत्म कर ली। सुबह परिवार ने उनका शव फर्श पर पड़ा पाया।